New Sahara Refund Portal | Registration | Login | OTP | Eligibility | How to apply | Documents at mocrefund.crcs.gov.in

सहारा रिफंड पोर्टल सहायता वेबसाइट

Sahara Refund Portal: भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के तहत Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) ने सहारा रिफंड पोर्टल का सफल लॉन्च किया है। यह पोर्टल सहारा समूह के लगभग 10 करोड़ सदस्यों के लिए आशा की किरण है, क्योंकि इसका लक्ष्य समूह के लोगों के रुपये वापस करना है। उन लोगों को 5,000 करोड़ रुपये मिलेंगे जिनका निवेश लंबे समय से फंसा हुआ है। माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 18 जुलाई, 2023 को आधिकारिक तौर पर सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन किया। यह पोर्टल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसे इंटरनेट का ज्यादा ज्ञान नहीं है वह भी आसानी से अपने sahara nivesh को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

Refund Portal

Official Website – https://mocrefund.crcs.gov.in/

Sahara Refund Portal: Registration, Login, OTP Not Receive, Eligibility, How to apply and Documents@mocrefund.crcs.gov.in

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में (About CRCS- Sahara Refund Portal)

Sahara Refund Portal, sahara group की सहकारी समितियों के निवेशकों के लिए रिफंड की सुविधा के लिए Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) द्वारा शुरू किया गया एक विश्वसनीय प्लेटफार्म है। इस योजना का लक्ष्य शुरुआती तौर पर आप सभी लोगों के लगभग 5000 करोड़ रुपए वापस लौटना है जिन्हें आपने कई साल पहले सहारा में निवेश किया था। भारत सरकार द्वारा सहारा पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह द्वारा किया सबके समक्ष लांच किया गया है। CRCS sahara money refund portal आपको यह सुनिश्चित कराने के लिए बनाया गया है कि आपका निवेश किया गया 100% पैसा आपको वापस मिल सके।

OverviewDetails
Sahara Refund Portal Nameकेन्द्रीय पंजीयक – सहारा रिफंड पोर्टल
Launch DateJuly 18, 2023
How Much Amount we will get in RefundUp to ₹10,000 (शुरुआती पहले चरण में)
How to RegisterProcess Given Below
Sahara portal Registration linkAadhaar-linked Mobile Number
How to Login in Sahara portal* Aadhaar-linked Mobile Number
* 10-digit Aadhaar-linked Mobile Number
What if OTP Not ReceivedJust Click on “Resend OTP” button
Documents NeededDocuments required to sahara refund
Official Website / sahara refund portalhttps://mocrefund.crcs.gov.in

#1. सहारा रिफंड पोर्टल Refund कब मिलेगा (CRCS-Sahara Refund Portal Launch Date)

CRCS- Sahara Refund Portal, Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) द्वारा 18 जुलाई 2023 को माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा आम जनता के लिए लांच कर दिया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य उन सभी 10 करोड़ से भी ज्यादा सहारा निवेशकों को उनका पैसा वापस लौटना है।

यदि आपने किसी भी सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश किया था तथा आपका पैसा आपको वापस नहीं मिला? तो अब आप इस CRCS सहारा पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश में सहकारिता आंदोलन को सशक्‍त करने और सहकारी समितियों के सदस्‍यों के हितों की रक्षा के लिएसहकारिता मंत्रालय ने अपनी स्‍थापना के पश्‍चात् अनेक पहलें की हैं ।

इन पहलों के एक हिस्‍से के रूप में और सहारा समूह की सहकारी समितियों के प्रामाणिक सदस्‍यों/ जमाकर्ताओं को उनकी वैध जमाराशियों के भुगतान की शिकायतों के समाधान के लिए सहकारिता मंत्रालय ने माननीयउच्‍चतम न्‍यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसपर माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिनांक 29.03.2023 के अपने आदेश के माध्‍यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ताओं के वैध बकाया केसंवितरण के लिए “सहारा-सेबी रीफंड खाता” से 5000 करोड़ रुपए को सहकारी समितियों के केन्‍द्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) को अंतरित करने का निदेश दिया जो सर्वाधिक पारदर्शी रीति से और उचित पहचान पर एवंजमाकर्ता के पहचान और जमा के साक्ष्‍य तथा उनके दावों के साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करने पर सीधा उनके संबंधित बैंक खाते में जमा कराया जाएगा । https://cooperation.gov.in.

के माध्‍यम से इस पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है ।इन समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ता इस पोर्टल पर लॉगइन करके पोर्टल पर उपलब्‍ध ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र को भरकर और अपेक्षित दस्‍तावेजों को अपलोड करके अपना दावा प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पास अपने दावों और जमा के साक्ष्‍य के रूप में अपेक्षित दस्‍तावेज सहित आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाता है ।आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा आवेदन का सत्‍यापन कियाजाएगा । SMS/पोर्टल के माध्‍यम से 15 दिनों की भीतर,अर्थात् ऑनलाइन दावा प्रस्‍तुत करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय संसूचित कर दिया जाएगा। जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी चार समितियों से संबंधित सभी दावों को एक ही दावा आवेदन पत्र में प्रस्तुत करें।

केवल पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन दर्ज किए दावों पर ही विचार किया जाएगा । दावा प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।किसी भी तकनीकी समस्या हेतु आप दिए गए समिति के टोल फ्री नंबरों ( 0522 6937100 / 0522 3108400 / 0522 6931000 / 08069208210 )

#2. सहारा समूह की सहकारी समितियों (Sahara Group of Cooperative Societies) का नाम?

सहारा समूह में 4 समितियां (Sahara Group of Cooperative Societies) है जिनके अंदर लोगों ने अपना पैसा जमा किया होगा जो निम्न प्रकार है,

Sahara Group of Cooperative Societies;

  1. Sahara Credit Cooperative Society Limited, Lucknow.
  2. Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Bhopal.
  3. Humara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata
  4. Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, Hyderabad.

मुख्य रूप से इन 4 समितियों में से किसी में भी आपने पैसा जमा किया है तो वह सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से आप क्लेम कर सकते हैं।

#3. सहारा रिफंड पोर्टल से कितना पैसा मिलेगा (Claim Amonunt from Sahara Refund Portal)

यदि आपने ₹10000 या उससे ज्यादा सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश किया था तो प्रथम चरण में आपको ₹10000 तक वापस मिलने का प्रावधान इस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। जो सीधा आपके संबंधित बैंक खाते में जमा कराया जाएगा। रिफंड पोर्टल के माध्यम से आवंटित कुल रिफंड राशि ₹5000 करोड़ रुपए प्रथम चरण में निवेशकों को वापस किए जाने का प्रावधान है।

22 मार्च, 2022 से पहले बकाया राशि वाले Sahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited और Humara India Credit Cooperative Society Limited के जमाकर्ता रिफंड के पात्र हैं।

इसी तरह, 29 मार्च, 2023 से पहले बकाया राशि वाले Stars Multipurpose Cooperative Society Limited के जमाकर्ता भी रिफंड के पात्र हैं।

#4. CRCS- Sahara Refund Portal Registration कैसे करें?

CRCS की Sahara Refund Sahara Portal में registration करने के लिए आपको केवल दो चीजों की आवश्यकता है आपका आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर। यदि आपके पास आधार और मोबाइल नंबर दोनों उपलब्ध है तो आप बड़ी आसानी से सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सहारा रिफंड पोर्टल में पंजीकरण(registration) करने के लिए आप आधिकारिक पंजीकरण पृष्ठ https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register पर जा सकते हैं। पंजीकरण करने का तरीका बेहद ही आसान है और इस प्रकार है;

sahara refund portal registration form

सहारा रिफंड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करेंSahara Refund Portal New Registration

  • आपको अपने आधार कार्ड नंबर के अंतिम 4 अक्षर देने होंगे।
  • आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा।
  • OTP को verify करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाए।

#5. CRCS- Sahara Refund Portal login कैसे करें?

यदि आपने पहले ही Sahara Refund Portal registration किया है तो आप सीधे सहारा रिफंड पोर्टल login कर सकते हैं। cscr sahara refund portal login करने के लिए आपको sahara login page में अपने आधार कार्ड नंबर के अंतिम 4 अक्षर देने होंगे तत्पश्चात ओटीपी वेरिफिकेशन करते ही आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन करने के लिए आप आधिकारिक पंजीकरण पृष्ठ https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/login पर जाना होगा और आसानी से आप लॉगिन कर पाएंगे। login करने का तरीका बेहद ही आसान है और इस प्रकार है;

sahara refund portal login page

सहारा रिफंड पोर्टल में login करने के लिए क्लिक करेंCRCS Sahara Refund Portal login

  • लॉगिन करने के लिए आधार कार्ड नंबर के अंतिम 4 अक्षर दर्ज करें।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा।
  • OTP को verify करने के बाद आप refund portal हो जाए।

#6. सहारा का रिफंड लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Sahara Refund Portal)

Sahara refund portal के द्वारा आप सहारा समूह की विभिन्न सहकारी समितियों से अपना रिफंड क्लेम कर सकते हैं, उससे पहले आपको इन कुछ sahara refund portal Eligibility Criteria को जानना जरुरी है।

  • 22 मार्च, 2022 से पहले बकाया राशि वाले व्यक्ति जिन्होंने Sahara Credit Cooperative Society Limited में पैसे जमा किये थे सभी रिफंड के पात्र हैं।
  • 22 मार्च, 2022 से पहले बकाया राशि वाले व्यक्ति जो Saharayan Universal Multipurpose Society Limited के जमाकर्ता है वे भी रिफंड के पात्र हैं।
  • 22 मार्च, 2022 से पहले बकाया राशि वाले व्यक्ति जो Humara India Credit Cooperative Society Limited के जमाकर्ता है रिफंड के पात्र होंगे।
  • इसी प्रकार से यदि आपका 29 मार्च, 2023 से पहले की बकाया राशि Stars Multipurpose Cooperative Society Limited में है तो आप भी रिफंड के पात्र हैं।

#7. सहारा रिफंड पोर्टल के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents needed for Sahara Refund Portal)

सहारा रिफंड portal में रजिस्टर करने लॉगिन करने और रिफंड के लिए क्लेम करने के दौरान आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। नीचे उन सभी दस्तावेजों का ब्यौरा दिया गया है जिन्हें आपको रिफंड लेते समय दर्ज करने की आवश्यकता पड़ेगी।

क). Account Opening date– आपने किस तारीख को अपना सहारा अकाउंट खुलवाया है, यह तारीख आपको आपकी पासबुक में देखने को मिल जाएगी।

ख). Total Deposited amount– आपने कुल कितना पैसा अपने अकाउंट या फिक्स डिपॉजिट में जमा किया हुआ है उसका ब्यौरा रखें।

ग). Deposit Receipt– यदि आपने सहारा में कोई फिक्स्ड डिपॉजिट किया था तो उसकी रसीद की आवश्यकता पड़ेगी।

घ). Membership Number– मेम्बरशिप नंबर एक random number होता है जो आपकी पासबुक या फिक्स डिपाजिट में दर्शाया गया होगा।

). Deposited Account Number– आपने जिस खाते या फिक्स डिपाजिट में पैसा जमा किया है उसका अकाउंट नंबर।

). Member Aadhaar card– आपका आधार कार्ड नंबर।

छ). Aadhaar linked mobile number– आपका मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो क्योंकि उसमें रजिस्ट्रेशन और लॉगइन के समय ओटीपी वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है।

). Aadhaar linked Passbook details to get refund– आपकी चालू अकाउंट की पासबुक/details जिसमें आपको रिफंड प्राप्त होगा।

). PAN card (for claim amounts of Rs 50,000 and above)- पैन कार्ड की आवश्यकता भी पड़ सकती है यदि आपका जमा राशि ₹50000 से ज्यादा है, लेकिन अभी प्रथम चरण में आपको ₹10000 तक का रिफंड मिलेगा।

#8. सहारा रिफंड पोर्टल में कैसे अप्लाई करें? (Sahara Refund Apply Online)

sahara refund portal home page

सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें; प्रस्तुत आवेदन पर 45 कार्य दिवसों के भीतर कार्यवाही की जाएगी।

10 5 minutes

1. Official Sahara Refund Website- सहारा जमाकर्ता लॉगिन पोर्टल में लॉगिन करने के गलए कृपया नीचे दिए गए यूआरएल पर जाएं:

2. आधार कार्ड और आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।

sahara refund portal signup page

अपने आधार कार्ड के last 4 digits डालें उसके बाद अपना आधार से लिंक हुआ 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें। और आपको registration page पर एक captcha भी दिखाई देगा उसे भी fill करें।

3. OTP Verification.

आधार लिंक मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और verify करें।

5. आधार डेटा का उपयोग करने के लिए जमा करता की सहमति करें।

नियम और शर्तें के आगे tick करें और “मैं सहमत हूं” button पर क्लिक करें।

6. आपको कंफर्मेशन पेज दिखाई देगा।

इसका मतलब होगा कि आपका आधार डाटा स्वीकार कर लिया गया। आपको “अगला” button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

7. सहारा पोर्टल में लॉगिन करें।

लॉग इन करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/login
लॉग इन करने के लिए आपको अपने आधार के अंतिम 4 अंक और आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर otp से लॉगइन करना होगा।

8. व्यक्तिगत विवरण दें।

आपको अपना 16 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और “ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करके अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करना होगा।

9. अपना व्यक्तिगत विवरण वेरीफाई करें।

आप चाहे तो अपना ईमेल आईडी भी add कर सकते हैं। ईमेल आईडी सहेजने के बाद “अगला” बटन पर क्लिक करें।

10. दावा विवरण करें।

अब आप अपनी सहारा अकाउंट से संबंधित कुछ जानकारी देनी होगी जैसे कि;
* सोसाइटी का नाम
सदस्यता संख्या
खाता संख्या
रसीद संख्या
प्रमाण पत्र/पासबुक नंबर
*
खाता खोलने की तारीख
*
जमा/योगदान राशि
यदि आपको कोई आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ है तो क्लिक करें
यदि आपने सहारा सोसाइटी से कोई लोन लिया है तो क्लिक करें
यदि आपके पास कोई जमा प्रपत्र है तो उसे आप अपलोड कर सकते हैं

इनमें से जिनमें “*” लगा है उनका विवरण दिए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते। और अंत में “दावा जोड़ें” पर क्लिक करें

11. दर्ज की गई डिटेल वेरीफाई करें।

जो भी डिटेल आपने दर्ज की है उन्हें अच्छे से पढ़ ले और वेरीफाई कर के “दावा जोड़े” बटन पर क्लिक करें।

12. प्रपत्र जनरेट करें। (Download Prefilled Form)

सबसे पहले Generate Claim Request Form बटन पर क्लिक करें और उसके बाद sahara refund claim form download करें।

13. sahara refund claim form भरें।

अपना डाउनलोड किया गया sahara refund claim form का प्रिंट निकलवा लें और उसमें निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो चिपकाए और साइन करें

14. दस्तावेज अपलोड करें।

अपना साइन किया हुआ सहारा रिफंड क्लेम फॉर्म स्कैन कर लें और उसके साथ PAN Card को भी Upload कर दें।

15. अपना sahara claim number (दावा आवेदन संख्या) सुरक्षित कर लें।

आवेदन पूर्ण हुआ। आपके पास आपका दावा आवेदन संख्या प्राप्त होगा उसे आप सेव करके रख लें जिससे भविष्य में आप अपने sahara claim (दावे) की स्थिति जान पाएंगे।

अमित शाह के अनुसार. शुरुआती चरण में 10,000 रुपये या उससे अधिक जमा करने वाले एक करोड़ से अधिक निवेशकों को इस पोर्टल के माध्यम से 10,000 रुपये तक का पहला भुगतान किया जाएगा। रिफंड पोर्टल जमाकर्ताओं को 5000 करोड़ रुपये तक का भुगतान करेगा। रिफंड 45 दिनों में दावेदारों के खाते में जमा कर दिया जाएगा।

Important Links-

Sahara Refund Portal Online से जुड़े सवाल और जवाब।

sahara refund portal क्या है?

सहारा रिफंड पोर्टल माननीय अमित शाह द्वारा शुरू की गई एक मुहिम है जिसमें सहारा में फसा हुआ पैसा आपको वापस दिया जा रहा है.

Sahara refund portal online link

सहारा रिफंड पोर्टल में पहुंचने के लिए आप सीधे mocrefund.crcs.gov.in पर जा सकते हैं.

Sahara refund में कितने पैसे मिलेंगे?

सहारा रिफंड में शुरुआत में 10000 तक की राशि आपको वापस दी जा सकती है.

sahara money refund online process.

सहारा मनी रिफंड ऑनलाइन प्रोसेस करने के लिए sahara online form process step by step को फॉलो करें.

Sahara refund portal website open नहीं हो रही है.

website server में load होने की वजह से कई बार sahara refund portal website crash हो जाती है कुछ समय रुक कर या सुबह-सुबह या रात के समय try करें क्युकी उस वक्त यूजर कम होते हैं.

23 thoughts on “New Sahara Refund Portal | Registration | Login | OTP | Eligibility | How to apply | Documents at mocrefund.crcs.gov.in”

  1. Now the website in which sahara investor have to apply is not opening.
    How can we (sahara investor) get our money.

    Reply
  2. I have 2 accounts…
    But apply 1 account for refund…
    Now how can apply 2nd account for refund?

    Reply
  3. मेरे सभी दस्तावेज़ पिछले 36 दिनों में सबमिट कर दिए गए हैं, लेकिन मेरी राशि खाते में नहीं आई है।

    Reply
  4. sahara mai mene protal kiya hai abhi tak pissa nhi aaya hai mane bhut dikat se jama kiya hai pm modi ji vinti hai mera paissa dilwa de

    Reply

Leave a Comment