Sahara Refund Portal कैसे अप्लाई करें | Sahara Money Refund Apply Online

Sahara Refund Portal– भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के तहत Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) ने सहारा रिफंड पोर्टल का सफल लॉन्च किया है। यह पोर्टल सहारा समूह के लगभग 10 करोड़ सदस्यों के लिए आशा की किरण है, क्योंकि इसका लक्ष्य समूह के लोगों के रुपये वापस करना है। उन लोगों को 5,000 करोड़ रुपये मिलेंगे जिनका निवेश लंबे समय से फंसा हुआ है।

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 18 जुलाई, 2023 को आधिकारिक तौर पर सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन किया। यह पोर्टल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसे इंटरनेट का ज्यादा ज्ञान नहीं है वह भी आसानी से अपने sahara nivesh को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट पर पहुंच गए हैं तो आप चलिए हम आपको बताते हैं Sahara Money Refund Apply Online कैसे करें?

Sahara Money Refund Apply Online

sahara refund portal से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

sahara refund portal home page

इतने सालों के बाद अब निवेशक अपने रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। आइए मैं आपको बताता हूं कि पंजीकरण कैसे करें। सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें;

Total Time: 5 minutes

1. Official website of Sahara Refund Portal पर visit करें।

रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register

2. आधार कार्ड और आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।

sahara refund portal signup page

अपने आधार कार्ड के last 4 digits डालें उसके बाद अपना आधार से लिंक हुआ 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें। और आपको registration page पर एक captcha भी दिखाई देगा उसे भी fill करें।

3. OTP Verification.

आधार लिंक मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और verify करें।

5. आधार डेटा का उपयोग करने के लिए जमा करता की सहमति करें।

नियम और शर्तें के आगे tick करें और “मैं सहमत हूं” button पर क्लिक करें।

6. आपको कंफर्मेशन पेज दिखाई देगा।

इसका मतलब होगा कि आपका आधार डाटा स्वीकार कर लिया गया। आपको “अगला” button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

7. सहारा पोर्टल में लॉगिन करें।

लॉग इन करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/login
लॉग इन करने के लिए आपको अपने आधार के अंतिम 4 अंक और आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर otp से लॉगइन करना होगा।

8. व्यक्तिगत विवरण दें।

आपको अपना 16 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और “ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करके अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करना होगा।

9. अपना व्यक्तिगत विवरण वेरीफाई करें।

आप चाहे तो अपना ईमेल आईडी भी add कर सकते हैं। ईमेल आईडी सहेजने के बाद “अगला” बटन पर क्लिक करें।

10. दावा विवरण करें।

अब आप अपनी सहारा अकाउंट से संबंधित कुछ जानकारी देनी होगी जैसे कि;
* सोसाइटी का नाम
सदस्यता संख्या
खाता संख्या
रसीद संख्या
प्रमाण पत्र/पासबुक नंबर
*
खाता खोलने की तारीख
*
जमा/योगदान राशि
यदि आपको कोई आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ है तो क्लिक करें
यदि आपने सहारा सोसाइटी से कोई लोन लिया है तो क्लिक करें
यदि आपके पास कोई जमा प्रपत्र है तो उसे आप अपलोड कर सकते हैं

इनमें से जिनमें “*” लगा है उनका विवरण दिए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते। और अंत में “दावा जोड़ें” पर क्लिक करें

11. दर्ज की गई डिटेल वेरीफाई करें।

जो भी डिटेल आपने दर्ज की है उन्हें अच्छे से पढ़ ले और वेरीफाई कर के “दावा जोड़े” बटन पर क्लिक करें।

12. प्रपत्र जनरेट करें। (Download Prefilled Form)

सबसे पहले Generate Claim Request Form बटन पर क्लिक करें और उसके बाद sahara refund claim form download करें।

13. sahara refund claim form भरें।

अपना डाउनलोड किया गया sahara refund claim form का प्रिंट निकलवा लें और उसमें निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो चिपकाए और साइन करें

14. दस्तावेज अपलोड करें।

अपना साइन किया हुआ सहारा रिफंड क्लेम फॉर्म स्कैन कर लें और उसके साथ PAN Card को भी Upload कर दें।

15. अपना sahara claim number (दावा आवेदन संख्या) सुरक्षित कर लें।

आवेदन पूर्ण हुआ। आपके पास आपका दावा आवेदन संख्या प्राप्त होगा उसे आप सेव करके रख लें जिससे भविष्य में आप अपने sahara claim (दावे) की स्थिति जान पाएंगे।

आपका जो सवाल था कि Sahara Money Refund Apply Online कैसे करें आशा करते हैं उसका जवाब आपको मिल गया होगा. यदि आपको अभी भी कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपकी सहायता में तत्पर हैं.

5 thoughts on “Sahara Refund Portal कैसे अप्लाई करें | Sahara Money Refund Apply Online”

  1. जी मेने सहारा इंडिया पोर्टल में क्लेम किया है जिस में लिखा आया है की जमा करता का सोसायटी में डाटा मैच नही हो रहा या सहारा का सदस्य नहीं है जब की क्लेम बिलकुल सही किया है क्या करू

    Reply

Leave a Comment